अन्तर्राज्यीय चादर गैंग के सदस्य को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। क्राइम ब्रॉन्च पुलिस ने बुधवार को अन्तर्राज्यीय चादर गैंग (घोडासहन) के सदस्य को वसुंधरा से गिरफ्तार किया है। उसकी गिरμतारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से इंटरनेशनल ब्रोडेड घड़ी बरामद की गयी है। एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि 11 अगस्त की रात को थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में अज्ञात चोरों के गिरोह ने साईं क्रिएशन शोरूम के शटर के आगे चादर लगाकर शोरूम का शटर उखाडकर विभिन्न इंटरनेशनल ब्रांडों की घडियों की चोरी की समसनीखेज घटना को अंजाम दिया था। इसके सम्बन्ध में थाना इन्दिरापुरम पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था। बीते साल 29 अगस्त को पुलिस ने मामले का खुलासा किया था और चादर गैंग घोडासहन बिहार के मुख्य अभियुक्तों संतोष जायसवाल व रोहित पासवान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 46 लाख 36 हजार रुपए की कीमत की विभिन्न कम्पनियों की इंटरनेशनल ब्रांडेड घडियाँ बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी। अभी तक इस गिरोह के 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना इन्दिरापुरम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चादर गैंग के ईनामी शातिर राहुल कुमार पासवान को वसुंधरा रेड लाईट के पास थाना क्षेत्र इन्दिरापुरम से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में राहुल कुमार पासवान ने बताया कि हम लोगों का शोरूम के बाहर चादर लगाकर शटर उखाड़कर चोरी करने का गिरोह है जो पूरे देश में घूम-घूम कर अलग-अलग राज्यों में चोरी की वारदात करते है। इनके गैंग में सचिन, प्रमोद व आसामी उर्फ संतोष नेपाल के रहने वाले है जो चोरी के बाद ज्यादातर चोरी का माल लेकर नेपाल चले जाते है। घोडासहन भी नेपाल बॉर्डर पर स्थित है चोरी के बाद सभी लोग ज्यादातर अपना घर छोड़कर नेपाल में रहते हैं और वहीं पर सारा माल बेचकर आपस में पैसे बाँट लेते हैं।