ग़ाज़ियाबाद

साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। हर रोज साइबर क्राइम के मामलों में हो रहे इजाफे को लेकर पुलिस प्रशासन चिंतित है। पिछले कुछ समय में ही डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी के अनेकों मामले प्रदेश में दर्ज हुए हैं। गाजियाबाद में भी हालात बेहद गंभीर हैं। पुलिस प्रशासन ने साइबर क्राइम से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाना शुरू किया है। इसी कड़ी में गाजियाबाद की एक सोसायटी में कवायद हुई। गुरुवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के कम्युनिटी हॉल में सिहानी गेट पुलिस के साइबर क्राइम विभाग के अधिकारियों ने गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी के लोगों के साथ साइबर क्राइम अवेयरनेस वेलफेयर प्रोग्राम-2025 आयोजित किया। टीम के अधिकारी यश मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को मोबाइल पर आने वाले किसी भी अंजान लिंक को न खोलने की नसीहत दी गई। अंजान लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल हैक हो जाता है। आपकी निजी जानकारी गलत हाथों में पहुंच सकती है। इसके साथ ही साइबर टीम ने डिजिटल अरेस्ट के प्रति भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी आपको वीडियो कॉल करके किसी भी अपराध की जानकारी नहीं देगा। यह केवल साइबर ठगों का बिछाया हुआ जाल है, सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें। साइबर टीम ने मौके पर मौजूद लोगों के $फोन खुलवाकर साइबर ठगी से बचने के तरीकों के बारे में बताया। इस मौके पर साइबर टीम से महिला आरक्षी मीनाक्षी, पारुल, व आरक्षी ओमवीर मौजूद रहे। साथ ही सोसायटी की तरफ से गौरव बंसल, वी के जैन, अनिल बंगा, कमल सूरी, राजीव सिंघल, रामसरन जग्गा, विनोद बजाज, इंद्रपाल गुप्ता, राहुल त्यागी, श्रवण कुमार, अश्वनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button