शहर को हरा भरा बनाने में जुटा निगम, उद्यान विभाग टीम को अधिकारियों ने किया मोटिवेट, जोनवार दिये गए टारगेट

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। शहर को स्वच्छ और हरियाली से भरपूर बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने व्यापक स्तर पर अभियान तेज कर दिया है। नगर निगम के अंतर्गत लगभग 1400 पार्कों की देखरेख का कार्य उद्यान विभाग द्वारा किया जा रहा है। पार्कों की नियमित सफाई, पौधों को पानी देने, उनकी छंटाई और अन्य रखरखाव कार्य लगातार जारी हैं। अब नगर निगम ने ग्रीन बेल्ट, प्रमुख चौराहों, सेंट्रल वर्ज और डिवाइडरों को नया स्वरूप देने की योजना तैयार की है। इस संबंध में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निदेशार्नुसार उद्यान विभाग की टीम के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ प्रभारी उद्यान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव और प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज के नेतृत्व में टीम को मोटिवेट किया गया और शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए जोनवार लक्ष्य दिए गए। प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज ने बताया कि नगर आयुक्त के निदेशार्नुसार शहर में ग्रीनरी को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। न केवल पार्कों को सुंदर और व्यवस्थित बनाने का कार्य किया जा रहा है, बल्कि ग्रीन बेल्ट और प्रमुख चौराहों को भी सुंदर बनाया जाएगा। हिंडन एयरपोर्ट को पूरी तरह से सुसज्जित करने की योजना बनाई गई है। डिवाइडरों और सेंट्रल वर्ज पर अधिक संख्या में गमले लगाए जाएंगे। फूलों और पौधों को व्यवस्थित ढंग से सजाया जाएगा। इसके अलावा, इंदिरापुरम क्षेत्र में विशेष वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए पार्कों में पेड़ों की छंटाई के लिए विशेष मशीन दी गई है, जो केवल इंदिरापुरम वार्डों में कार्य करेगी। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने सभी 1282 नलकूपों के सही संचालन के निर्देश दिए हैं। ताकि शहर के पार्कों, ग्रीन बेल्ट और वृक्षारोपण स्थलों पर पर्याप्त जल आपूर्ति हो सके। सभी टीमों को नलकूपों की नियमित जांच और उनकी सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से पहले शहर के सभी पार्कों में स्थित उनकी मूर्तियों की सफाई और रंगाई-पुताई कराई जाएगी। इंदिरापुरम क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज को एक नया स्वरूप देने के लिए रिपोर्ट भी मांगी गई है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उद्यान विभाग की भूमिका अहम होगी। जोनवार पार्कों को अधिक हरा-भरा बनाया जाएगा। मुख्य मार्गों और चौराहों को हरियाली से कवर किया जाएगा। शौचालय और यूरिनल के सामने अधिक संख्या में गमले और पौधे लगाए जाएंगे। शहर में जहां-जहां कूड़ा पड़ा रहता है, वहां सफाई कर पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। लीफ कंपोस्ट पिट की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए उद्यान विभाग को विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में उद्यान पर्यवेक्षक अजय हरित, अधिशासी अभियंता रोहित, अधिशासी अभियंता राजेंद्र, वरिष्ठ लिपिक प्रदीप शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी टीमों को शहर के पर्यावरण को सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए।