सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे 655 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

गाजियाबाद। सार्वजनिक स्थान और सड़क किनारे गाड़ी में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में तीनों जोन की पुलिस ने शनिवार शाम साढ़े छह से रात साढ़े नौ बजे तक अभियान चलाकर 655 लोगों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार किया। सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस एक्ट में चालान कर सभी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं, दस्तावेज न दिखाने पर पांच वाहन भी सीज किए गए। कमिश्नरेट पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में शनिवार रात कमिश्नरेट के सभी जोन की पुलिस ने शाम साढ़े छह बजे से रात साढ़े नौ बजे अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान कुल 655 लोग खुले में शराब पीते हुए पकड़े गए। सिटी जोन में 300, ग्रामीण जोन में 190 ओर ट्रांस हिंडन जोन में 165 लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पाए गए। सिटी जोन के नगर कोतवाली में 64, विजयनगर में 63, सिहानी गेट में 32, नंदग्राम में 79, कविनगर में 22 तथा मधुबन बापूधाम थाने में 40 लोग खुले में शराब पीते पकड़े गए। ट्रांस हिंडन जोन की इन्दिरापुरम पुलिस ने 36, कौशांबी पुलिस ने 30, खोड़ा पुलिस ने 10, साहिबाबाद पुलिस ने 30, लिंक रोड पुलिस ने 33, शालीमार गार्डन पुलिस ने 12, टीलामोड़ पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया। ग्रामीण जोन में लोनी पुलिस ने 9, ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 30, अंकुर विहार पुलिस ने 10, लोनी बॉर्डर पुलिस ने 20, मसूरी पुलिस ने 14, मुरादनगर पुलिस ने 13, मोदीनगर पुलिस ने 27, निवाड़ी पुलिस ने 7, भोजपुर पुलिस ने 11, वेव सिटी पुलिस ने 7 तथा क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने 42 लोग पकड़े। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र का कहना है कि खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।