शहर-राज्य
पुलिस कप्तान ने किया पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन

जगदीशपुर अमेठी। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से स्थापित किए गए पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन पुलिस कप्तान ने किया। जगदीशपुर कस्बे के बाजार शुकुल मोड पर स्थित पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन पुलिस कप्तान अर्पणा रजत कौशिक ने किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस सहायता बूथ संचालित होने से स्थानीय लोगों को त्वरित पुलिस सहायता मिल सकेगी तथा कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने मे सहूलियत मिलेगी साथ ही साथ पुलिस कर्मियो की बूथ पर उपस्थिती से अपराध/अपराधियों एवं महिला संबंधी अपराधों पर भी नजर रखी जाएगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारीगण व संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।