गैंगस्टर एक्ट के दस दस हजार के इनामीदो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
बागेश्वर।बागेश्वर पुलिस ने लम्बी जद्दोजहद के बाद हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं के आरोपी रहे दस दस हजार के इनामी आरोपियों को पुलिस और एसओजी की टीम ने सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के द्वारा फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तार के निर्देश के बाद पुलिस हरकत में आई और फरार चल रहे इनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया। कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने फरार इनामी आरोपियों की गिरफ्तार के लिए जाल बिछाया।और आखिरकार पुलिस की गिरफ्तार से बचने की कोशिश करने के बाद भी दोनों इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।जहां दोनों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों का अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। मामले में तीसरा आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।मंगलवार को एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने पत्रकार वार्ता करते हुए मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बागेश्वर कोतवाली में 13 फरवरी को हिमांशु मेहता उर्फ हेमू पुत्र गोपाल सिंह, नीरज कपकोटी पुत्र आनंद सिंह कपकोटी तथा दीपक खेतवाल पुत्र कुंदन खेतवाल के खिलाफ धारा 2/3 गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलप (निवारण) अधिनियम 1986 उप्र के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। हिमांशु मेहता जो कि गिरोह का सरगना है।उस पर हत्या सहित अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना कपकोट में धारा 109/351(2)/ 352/ 324(2) /3(5)/103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत पूर्व में भी गिरफ्तार किया जा चुका हैं। इसी क्रम में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का आरोपी नीरज कपकोटी, दीपक खेतवाल गिरμतारी से बच रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल कैलाश नेगी, एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट, सहित एसओजी की टीम मौजूद थी।