शिक्षा

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट प्रवीण योजना का वृहद स्वरूप में शुभारम्भ किया गया

वेलकम इन्डिया

प्रतापगढ़। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जिला समन्वयक/नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलोक कुमार एवं राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी की उपस्थिति में प्रोजेक्ट प्रवीण योजना का वृहद स्वरूप में शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अध्यनरत कक्षा9 एवं 11 के छात्र/छात्रायें कौशल वर्द्धन हेतु नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। शासन द्वारा प्रथम चरण में जनपद के 03 माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें जीआईसी सदर एवं जीजीआईसी खरवई में हेल्थकेयर सेक्टर का फाउन्डेशन कोर्स एवं राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज मानिकपुर में बीएफएसआई सेक्टर के अन्तर्गत बैंक आफिस एसोशिएट/फाइनेंशियल सर्विसेस का कोर्स कराया जायेगा जिसके पंजीकरण की प्रक्रिया 04 मार्च 2025 से प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रशिक्षण के उपरान्त सफल प्रशिक्षणार्थियों को उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जायेगा। जिला समन्वयक द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिकाधिक संख्या में छात्र/छात्राओं को पंजीकरण कराने की अपील की गयी। शुभारम्भ के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज खरवई की प्रधानाचार्या शिखा, जिला एम0आई0एस0 प्रबन्धक वन्दना सिंह एवं मृत्युंजय पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डीडीयूजीकेवाई एवं प्रशिक्षण प्रदाता रवीन्द्र पाण्डेय, यज्ञ नारायण मेमोरियल सेवा संस्थान के सर्वेश कुमार राय, राम मिलन सिंह शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि मोहित सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button