प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत 2886 आवेदकों को मिलेगा लाभ

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 2886 आवेदनों के भौतिक सत्यापन के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर निगम अधिकारियों और तहसील की टीम के साथ बैठक की। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, परियोजना अधिकारी संजय पथरिया और तहसीलदार विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन 8 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। सत्यापन के दौरान आवेदकों के आईडी प्रूफ और पात्रता की शर्तों की जांच की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत जिन आवेदकों के पास अपनी जमीन और कच्चा मकान है, उन्हें तेजी से लाभ दिलाने की प्रक्रिया जारी है। वरिष्ठ नागरिकों को 30,000 रुपये का लाभ मिलेगा। विधवाओं और निराश्रितों को 20,000 रुपये की सहायता एवं 6 महीने में मकान पूरा करने पर 10,000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।? नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को कार्य की मॉनिटरिंग के लिए विशेष निर्देश दिए हैं, ताकि योजना की गति तेज रहे और लाभार्थियों को जल्द से जल्द आवास मिल सके। परियोजना अधिकारी संजय पथरिया ने जोनल प्रभारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और अन्य तहसील व निगम की टीम को आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। आईडी प्रूफ की जांच के साथ पात्रता की शर्तों के अनुसार सत्यापन किया जाएगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सटीक और पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए टीम को तेजी से काम करने के निर्देश दिए। इस योजना से शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत कई जरूरतमंद परिवारों को आवास की सुविधा मिलने की उम्मीद है। इस योजना से सामाजिक और आर्थिक उन्नति को बल मिलेगा।