चिड़ावा प्रधान डाकघर द्वारा फिलेटली कार्यशाला आयोजित हुआ

वेलकम इंडिया
चिड़ावा। 25 मार्च।भारतीय डाक विभाग द्वारा “फिलेटली कार्यशाला” का आयोजन लोहिया पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। चिड़ावा प्रधान डाक घर द्वारा आयोजित फिलेटली कार्यशाला में प्रधान डाकघर के डाकपाल हरी नारायण मीणा ने डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी। डाक सहायक विकास ने विद्यार्थियों को डाक टिकट संग्रह की उपयोगिता और इतिहास से अवगत कराया।इस अवसर हुई प्रश्नोत्तरी में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट उत्तर दिए। हरिनारायण मीणा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। दुर्लभ डाक टिकटों की आकर्षक प्रदर्शनी ने सभी का मन मोह लिया, और डाक विभाग ने भविष्य में ऐसी ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं के आयोजन का संकल्प दोहराया। कार्यशाला का कुशल संचालन डाक सहायक विकास ने किया। कार्यशाला में डाक विभाग के कार्यालय सहायक विजय कुमार मीणा एवं श्रीमती मनीषा भूकर (डाक सहायक चिड़ावा) व मनीष एमटीएस (चिड़ावा प्रधान डाकघर) ने सराहनीय योगदान दिया। लोहिया पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन रामसिंह नेहरा, निदेशक जगपाल सिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला झाझाड़िया ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।