आध्यात्म

महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्वों पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, तैयारियों को लेकर बड़ा कदम

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि मुख्य स्नान पर्वों पर कोई प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा, और इस अवसर पर श्रद्धालुओं और संतों का स्वागत पुष्पवर्षा से किया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ का यह आयोजन 144 साल बाद हो रहा है और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। इस बार डेढ़ लाख से अधिक टेंट लगाए गए हैं, जबकि 7,000 से ज्यादा संस्थाएं मेला क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने प्रयागवासियों से स्वच्छता और अतिथि सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करने की अपील की।

सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर निर्देश
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में सभी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, अग्निशमन, घाट सुरक्षा, और चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से कार्य प्रगति की समीक्षा की और ऑटो, ई-रिक्शा, वेंडरों के पुलिस सत्यापन को जल्द पूरा करने का आदेश दिया।

फर्जी खबरों पर सख्ती
सोशल मीडिया पर महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपरा के खिलाफ गलत खबरें फैलाने वालों पर रोक लगाने की बात कही।

अखाड़ों और घाटों की तैयारियां
मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि सभी अखाड़ों और संस्थाओं को भूमि आवंटन का काम पूरा हो चुका है। सीएम ने अरैल क्षेत्र में नया स्नान घाट जल्द तैयार करने और 550 शटल बसें 5 जनवरी से शुरू करने का आदेश दिया।

इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने मां गंगा और बड़े हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और नैनी के अरैल क्षेत्र में बायो-सीएनजी संयंत्र का उद्घाटन भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button