
वेलकम इंडिया
चरन सिंह/बरेली। जीआरपी व आरपीएफ टीम द्वारा होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सघन चैकिंग के दौरान मंगलवार को रेलबे जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक से एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद रेलबे पुलिस ने तस्कर के खिलाफ विधिक कार्यवाई करते हुए उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सक्षम न्यायालय के सम्मुख पेश किया, जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जीआरपी व आरपीएफ की टीमों द्वारा होली के त्यौहार के मद्देनजर सघन चैकिंग के दौरान रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से एक तस्कर को 28 बोतल शराब (जिनकी अनुमानित कीमत करीब 14000 रुपये है) के साथ गिरफ्तार कर लिया, गिरμतार किये हुए तस्कर ने अपना नाम विकास यादव पुत्र जोगेन्द्र यादव बताया है और वह बिहार राज्य के सहरसा जिले के थाना सलकुआ के कोपडिया गांव का रहने वाला है। रेलबे पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के पास से तीन बैग बरामद किये हैं जिनमें 28 बोतल इंपीरियला ब्लू व रॉयल स्टैग जो हरियाणा मार्का की हैं, बरामद की हैं। इस कार्यवाई में जीआरपी के निरीक्षक तरुण कुमार, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, सचिन कुमार, भुपेन्द्र सिंह और आरपीएफ के कांस्टेबल कुलदीप कुमार शामिल रहे।