डाल्हनपुर मे पेट्रोल पंप कर्मी की संदिग्ध हाल में मौत

वेलकम इंडिया/मोहम्मद कैफ
जौनपुर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के डाल्हनपुर एक पेट्रोल पंप कर्मी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , अन्य कर्मियों कहना है कि यह फांसी लगाकर आत्महत्या की, जिसके चलते आत्महत्या हत्या के बीच गुत्थी उलझ गई । बता दे की डाल्हनपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सरायख्वाजा के बङऊर गांव निवासी राधेश्याम बिन्द का 23 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद बिन्द रात में पेट्रोल पंप पर काम करता था। लेकिन भोर में पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि नीम की डाली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जमीन पर पाया । नीम के पेड़ पर नहीं था यही सवाल खड़ा हो गया कि यह कैसे मरा ? सूचना पर सुबह परिजन भी पहुंच गए । परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाना शुरू किया ,जिसके बाद जिले से फोरेंसिक टीम पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य लिया,जिसमे मृतक के पास कटी रस्सी चप्पल व अन्य सामग्री एकत्रित कर लिया और जांच पड़ताल में जुट गई। वही पेट्रोल पंप कर्मियों का कहना है कि यह रस्सी सहारे फांसी लगाया था, जिसको हम लोग ने रस्सी काटकर शव को पहले उतार दिया । वहीं परिजनो का कहना था कि जब उसकी फांसी लगाने पर मौत हुई तो शव नीचे क्यो था । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं चर्चा है कि पेट्रोल पंप से 50 हजार से अधिक वह ड्रीम इलेवन आॅनलाइन गेम खेल गया था। जिसके लिए वह पैसा वापस नहीं कर पा रहा था, उसे परेशान किया जा रहा था। और प्रताड़ित होने के चलते वह फांसी लगाकर मर गया। तरह-तरह की चचार्एं हैं । आत्महत्या और हत्या के बीच गुत्थी उलझ चुकी है। परिजनों का कहना है साजिशन हत्या की गई है।