आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

वेलकम इंडिया,
सोमवार को स्थानीय कोतवाली प्रांगण में आगामी त्यौहार रविदास जयंती, शब ए बरात, रमजान, महाशिवरात्रि एवं होली के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।एसडीएम व प्रभारी निरीक्षक ने सभी से त्योहारों को शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
सोमवार को स्थानीय कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी कुमार गौरव ने कहा कि आगामी त्योहारों को सभी धर्म एवं वर्गों के लोग आपसी भाईचारे एवं मेलजोल के साथ मनाएं और किसी तरह की नई परंपरा शुरू न करें। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।
प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने भी गणमान्य व्यक्तियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील करते हुए किसी भी छोटी बड़ी घटना की तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष रोहित सैनी,योगेश सैनी, मकसूद लाला,व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हाजी शकील,
अकीलुर्रमान, अब्दुल समद,अश्वनी वर्मा,करन सिंह,मौलाना जलीस अहमद,हाफिज जमील, हाफिज उमर आदि उपस्थित रहे।