बुगरासी चौकी परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

वेलकम इण्डिया
बुगरासी।शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शांति से त्यौहार बनाने की अपील की।सीओ स्याना दिलीप सिंह ने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनों को बताया कि होली वाले दिन जुम्मा भी है। इसलिए नमाज भी होगी।सभी भाईचारे की मिसाल पेश कर शांति से त्यौहार मनाए। एसडीएम स्याना गजेन्द्र सिंह ने बताया कि त्यौहार वाले दिन कस्बे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा।विघुतापूर्ती भी निर्बाध दी जायेगी।अगर शरारती तत्व गड़बड़ करने की कोशिश करते हैं तो पुलिस को फोन कीजिए 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचेगी। लाउडस्पीकर की आवाज कम रखें ताकि पड़ोसी को कोई परेशानी ना हो।इस अवसर पर ताहिर खां अहमद अली खां वाई के त्यागी किशन तायल सैयद जमरूद स्लाम बिलाल जफर उबैस खां रफीक खान सुभाष सिंह उदयवीर सिंह हरीश शर्मा गिरधारी सिंह देवेंद्र सिंह कुंवरपाल सिंह सहित कई दर्जन क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।