शहर-राज्य

योगी सरकार किसानों को देगी खुशखबरी, बढ़ेंगे गन्ना के दाम, यूपी कैबिनेट मीटिंग में आज होंगे कई अहम फैसल

वेलकम इंडिया

लखनऊ। यूपी के किसानों को योगी सरकार आज खुशखबरी दे सकती है। सीएम योगी की अध्यक्षता में आज शाम पांच बजे मंत्रिपरिषद की मीटिंग की बुलाई गई। ये कैबिनेट बैठक कई मामलों में अहम मानी जा रही है। कैबिनेट बैठक में गन्ना के दाम बढ़ने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही यूपी विधानमंडल बजट सत्र के बुलाने पर निर्णय हो सकता है। साथ ही आबकारी पॉलिसी पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही औद्योगिक बिकास विभाग के प्रस्तावों पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा, नई निर्यात नीति को मंजूरी मिल सकती है। निर्यात नीति के लिए 2025 से 2030 के लिए प्रस्ताव किए गए हैं। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने 2023-24 में गन्ना मूल्य 20 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बढ़ाया गया था। वर्तमान में गन्ने का एफआरपी अगैती प्रजाति के लिए 370, सामान्य प्रजाति के लिए 360 और रिजेक्टेड प्रजाति के लिए 355 रुपये प्रति क्विंटल है। इस बार पेराई सत्र शुरू हुए कई महीने गुजरने के बाद भी गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। यूपी में पिछले 7 सालों में केवल तीन बार गन्ने के दाम 10, 25 और 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा है। ऐसे में लंबे समय से इंतजार कर रहे गन्ना किसानों को आज अच्छी खबर मिलेगी। योगी कैबिनेट की मीटिंग में गन्ना के दाम बढ़ने पर फैसला हो सकता है। वहीं आबकारी पॉलिसी पर मुहर लग सकती है। बीते दिन वित्त मंत्री ने कहा था कि आबकारी मद में इस साल जनवरी में कुल 3356.26 करोड़ रुपये मिले। जबकि पिछले साल जनवरी में 4968.02 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। यह कमी 2025-26 की आबकारी नीति घोषित नहीं होने के कारण कमी दिख रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button