पानीपत मेयर कोमल सैनी का गर्म जोशी के साथ हुआ स्वागत

वेलकम इंडिया
कांधला। मोहसीन रहमानी। नगर की टीचर कॉलोनी में भाजपा की पानीपत मेयर का भाजपा सभासद सहित सैकड़ो लोगों ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया इस दौरान भाजपा मेयर ने भारतीय जनता पार्टी का गुणगान किया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। बृहस्पतिवार को कस्बे की टीचर कॉलोनी स्थित भाजपा सभासद यशु सैनी के आवास पर पानीपत की नगर निगम की मेयर कोमल सैनी पहुंची। इस दौरान पानीपत मेयर कोमल सैनी का सैकड़ो लोगों ने फूल माला के साथ भाव्या स्वागत किया। इस दौरान पानीपत मेंयर कोमल सैनी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सबका साथ, सबका विकास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गुंडाराज खत्म किया गया है,व्यापारियों को सुरक्षा दी गई है, महिलाओं के लिए अनेक योजना निकालकर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा रही है। कांग्रेस पार्टी एवं उसकी सहयोगी पार्टी केवल वोट लेने का कार्य करती है भारतीय जनता पार्टी वोट लेकर देश विकास की प्रगति पर है। मोदी सरकार ने वक्फ की संपत्ति पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर संसद में जो कानून पास किया है वह एक सराहनीय कदम है। कानून पास होने से उन लोगों को दिक्कत हो रही है जो लोग वर्षों से जमीन के मालिक बने हुए हैं।इस दौरान भाजपा सभासद यशु सैनी ने कहा कि हरियाणा के पानीपत में मेयर का चुनाव हुआ था जिसमें कोमल सैनी ने लगभग एक लाख 24 हजार वोटो के अंतर से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था। इस दौरान भाजपा सभासद के कार्यालय पर सैनी समाज सहित सभी वर्ग के सैकड़ो लोगों ने प्रथम आगमन पर फूलों का गुलदस्ता बैठकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विक्रम सैनी,प्रमोद सैनी, प्रवीण काकरान,साजिद जंग,सभासद नासिर बेग,वकील अहमद,हारून राणा,मंगल सैनी,माँगा सैनी,भोपाल सैनी,शाद शेफी,विकास शर्मा,मिंटू,रज्जाराम,सचिन,सभासद पत्नी रेशु सैनी,सविता सैनी,पूजा,आरती,शिवाकाशी आदि लोग मौजूद रहे।