शहर-राज्य
गाड़ियों के संरक्षित संचालन हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

वेलकम इंडिया
लखनऊ। गत दिनांक 19.03.25 से 22.03.25 तक उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के परिचालन प्रशिक्षण केंद्र/आलमबाग में गाड़ियों के संरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खंड नियंत्रकों की कार्य क्षमता में और अधिक वृद्धि करने हेतु विशेष प्रशिक्षण की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में रेल गाड़ियों के समय-पालन, संरक्षा और गति को बढ़ाने के लिए विभिन्न घटकों पर प्रशिक्षण दिया गया, इसमें भाग लेने वाले सभी खंड नियंत्रकों ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के परिचालन विभाग के अधिकारियों के इस कदम को बहुत ही महत्वपूर्ण माना है, इससे निश्चित रूप से उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर परिचालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे।