दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

वेलकम इंडिया
नूरपुर। स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। हयात आई केयर एंड आप्टिकल नूरपुर ?के तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में चिकित्सक जिशान अहमद के नेतृत्व में अब्दूल मन्नान, रमसा हयात आदि चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय के लगभग 1300 छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की गई और देखभाल के सुझाव दिए गए। शिविर में छात्रों की आंखों में देखने की क्षमता की जांच के दौरान जिन छात्रों में जो दृष्टि दोष पाया गया। उसको उसी हिसाब से चश्मा का सुझाव देते हुए उनके लिए लेंस नंबर की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने कहा कि इस शिविर का मूल उद्देश्य समय-समय पर छात्रों को नेत्र समस्या से किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके प्रति जागरूक करना है । क्योंकि आंखें मानव के लिए अमूल्य धरोहर होती है,इसकी देखभाल करना हम सब का परम कर्तव्य है। वरिष्ठ चिकित्सक जिशान अहमद ने कहा कि अधिकांश बच्चों की आंखों में एलर्जी व धूल मिट्टी से संक्रमण पाया गया। उन्होंने कहा कि आॅनलाइन शिक्षा के दौरान बच्चों में अधिक मोबाइल के प्रयोग से हल्का संक्रमण पाया जा रहा है और मौसम बदलाव से भी आंखों में एलर्जी भी पाई गई है ।चिकित्सक की सलाह पर ली गई सामान्य दवाओं से दो-तीन दिन में ठीक हो जाता है। हालांकि सतर्क रहना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर टीकम सिंह, चंचल कटारिया, जीवन सिंह, गौरव चौहान, कुसुम लता, शैलेंद्र कौर, दिव्या कौशिक, स्वाति यादव, कपिल बब्बर आदि का सहयोग रहा।