व्यापारी समागम एवं सम्मान समारोह का आयोजन्

वेलकम इंडिया
हाथरस । फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के द्वारा विशाल व्यापारी समागम एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रविवार को शहर के अलीगढ़ रोड स्थित श्री जी फार्म हाउस पर संपन्न हुआ। उद्योगपतियों और व्यापारियों से खचा-खच भरे पंडाल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिंधी चैयरमैन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार ने कहा कि देश मे आज व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से लागू 2025 के बजट में सरकार ने अनेकों योजनाएं व्यापारी हित मे बनाई हैं। जिनका लाभ उद्योगों और व्यापारियों को मिलने जा रहा है। फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि व्यापारी को देश और प्रदेश में सुरक्षित माहौल नही मिल रहा है लेकिन आज भी अफसर शाही खुलकर व्यापारी का आर्थिक शोषण करती है। उन्होंने आगे कहा कि व्यापारी को सिंगल विंडो प्रणाली आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई। हमारा व्यापारी महंगी बिजली दर में कैसे प्रतिस्पर्धा करे। उन्होंने व्यापारीयों को राहत के लिये सत्रह सूत्रीय ज्ञापन सिंघी जी को सौंपा। जिस पर हर सम्भव अधिक से अधिक राहत का आब्श्वासन सिंघी जी ने दिया। व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य देबेश रस्तोगी ने कहा कि सरकार की ढेरों वित्तीय योजनाएं व्यापारी हित मे चल रही हैं। व्यापारी अधिक से अधिक लाभान्वित हो यही सरकार का प्रयास है। फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि स्वउत्पादन को प्रोत्साहन मिलने पर ही भारत उन्नत राष्ट्र बनेगा। इसलिये स्वदेशी पर हमारा जोर रहना चाहिये। विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय सांसद अनूप प्रधान ने कहा कि व्यापारी की सम्रद्धि में ही सबकी सम्रद्धि है। सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी गुड्डू ने कहा कि मैं भी एक व्यापारी हूँ और व्यापारियों की पीड़ा भली भांति जानता हूँ। इस दौरान मंचासीन अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, लोकदल जिलाध्यक्ष श्याम प्रधान, ठाकुर राजेश सिंह सिंह गुड्डू भैया, प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी ओंकार नाथ अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल, नन्नूमल गुप्ता चंचल सुपारी वाले थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति प्रमुख समाजसेवी दीपक बूटिया ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन अतुल आंधीवाल द्वारा बड़े सुचारू ढंग से किया गया। डॉक्टर उपेंद्र झा कवि एवं साहित्यकार और फेडरेशन के परम हितैषी ने काव्य पाठ के माध्यम से आगुन्तको में जोश भर दिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए दीपक बूटिया ने व्यापारी एवं उद्योग बन्धुओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में देवेंद्र मोहता, प्रदीप गोयल, अभय अग्रवाल, पिंकी रवण उद्योग, नितिन अग्रवाल नमकीन वाले, सत्य प्रकाश शर्मा रंगीला गुरु, राजकुमार कोठीवाल, पवन पोरुष, सुनील अग्रवाल एनएसएस, लोकेश अग्रवाल हींग वाले, नरेश वर्मा, रवि वर्मा, ओमप्रकाश कलसा वाले, ओमप्रकाश मार्केट वाले, मदन गोपाल भगत जी, कमल वर्मा, राहुल वर्मा, पंडित दिनेश आर्य, शिवम गुप्ता, जलज अग्रवाल, सुनील पंडित, संजीव अग्रवाल मैडू वाले, रौनक गुप्ता अलीगढ़ सहित मथुरा से जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला महामंत्री सुभाष सैनी, कन्हैया दास, अतुल शोरा वाले, चंद्रमोहन बंसल, नितिन कर्दम, वाई पी शर्मा आदि रहे तथा आगरा से जिला महामंत्री ब्रजेश पण्डित तथा सैंकड़ो की संख्या में व्यापारी व उद्योगपति मौजूद रहे।