ऑपरेशन शिकंजाह्व पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र के अपराधियों का किया सत्यापन और शांतिव्यवस्था बनाने का पढाया पाठ

वेलकम इंडिया
हाथरस।) आप्रेरेशन शिकंजाह्वअभियान के तहत पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग से सम्बन्धित कुल 52 अपराधियों का सत्यापन किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा टीमे बना कर अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। जिनके द्वारा दिनांक 2-3 अप्रैल 2025 की रात्रि मे गौकशी की घटनाओं में पूर्व में संलिप्त-आदतन कुल 52 अपराधियों की उनके निवास स्थान पर जाकर सत्यापन करते हुये चेकिंग की गई है । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद में कानून-शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में ह्लआॅपरेशन शिकंजाह्व अभियान चलाकर जनपद के चोरी, लूट, नकबजनी, गौकशी आदि आपराधिक घटनाओं में संलिप्त-आदतन अपराधियों की चैकिंगनिगरानी की जा रही है । जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारी-चौकी प्रभारी-हल्का प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के गौकशी की घटनाओं में संलिप्त- आदतन अपराधियों को चैक कर आवश्यक हिदायत देते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम मे पूर्व में गौकशी की घटनाओं में संलिप्त कुल 52 थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा छह थाना कोतवाली नगर द्वारा छह थाना सिकंद्राराऊ द्वारा 22,थाना हाथरस जंक्शन द्वारा तीन थाना हसायन द्वारा पांच थाना सादाबाद द्वारा पांच थाना मुरसान द्वारा दो थाना चंदपा द्वारा एक व थाना सहपऊ द्वारा दो अपराधियों के निवास स्थान पर जाकर चेकिंग कर उनकी दैनिक गतिविधियों पर नजर रखते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई । साथ ही चेकिंग के दौरान जनपद में ऐसे अपराधी जो अभी भी अपराध करने में सक्रिय हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । चेकिंग के दौरान जो अपराधी अभी भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाये जाते है अथवा लगातार अपराध कर रहे ह