शहर-राज्य
26 जनवरी के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया अल हिदायह के सभी संस्थानों में गणतंत्र दिवस

संतकबीरनगर।
रविवार को गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनया गया अल हिदायह के प्रबंधक ने सभी संस्थानों पर पहुंचकर ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य तौफीक अहमद, शफीक अहमद, अजय यादव, मोहम्मद मोहसिन, परवेज़ अहमद, नदिया सदफ, शाइस्ता फिरोज़, रुश्दा खातून, साबरीन खातून, फौजिया खातून, सोनी विश्वकर्मा और तमाम लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम में शिक्षक एवं प्रबंध प्राधिकारी श्री. अबरार अहमद, अज़हर, अर्शी अहमद, हैदर, अशरफ, अय्यूब, विजय, प्रियांशु फरहत आयशा, ज़ेबा, प्रतिभा, रुक्शाना आदि उपस्थित रहे |