सहादत दिवस पर नन्द राम को सैन्य अधिकारियों सहित ग्रामीणों द्वारा श्रद्धांजलि देकर किया याद

वेलकम इंडिया
बागेश्वर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान स्वर्गीय नन्द राम के बलिदान के अवसर पर उनके निवास स्थान ग्राम गैरसकीड़ा चौगावछीना खरेही पट्टी में शहीद दिवस समारोह का आयोजन कर उन्हें याद किया गया।जहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केंद्र काठगोदाम के अधिकारी गोधन सिंह बिष्ट सहित अन्य अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ी द्वारा अमर जवान शहीद स्वर्गीय नन्द राम को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।इस दौरान शहीद दिवस समारोह में वीर नारी कमला देवीऔर उनके परिजनों से सेना के अधिकारी द्वारा कुशलक्षेम पूछी गई।और किसी भी प्रकार से कोई समस्या होने पर उसका उच्चाधिकारियों द्वारा समाधान किए जाने की बात कही गई।इस दौरान शहीद परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा भी शहीद जवान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।