पुलिस ने समस्त थानों पर खड़े 302 वाहनों की नीलामी से वसूला साढ़े 32 लाख 600 रुपये का शम्मन शुल्क

वेलकम इंडिया
हाथरस। पुलिस महानिदेशक लखनऊ उ०प्र० द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन क्लीन” के क्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानो पर मुकदमों में दाखिल वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पर लावारिस 101 वाहनों की नीलामी से आठ लाख 50 हजार रुपये, सादाबाद थाने में 34 वाहनों से एक लाख 42 हजार, हसायन थाने में 11 वाहनों की 63 हजार, थाना हाथरस जंक्शन पर 45 वाहनों की पांच लाख 24 हजार, सिकदंराराऊ थाने में 92 वाहनों की 15 लाख 23 हजार 600, सहपऊ थाने में पांच वाहनों की 25 हजार, मुरसान थाने में 14 वाहनों की 1 लाख 23 हजार रुपये में नीलामी की गई। इस प्रकार कुल 302 वाहनों से 32 लाख पचास हजार 600 रुपये का शम्मन शुल्क बसूला गया। पुलिस ने स्पेशल लीव पिटीशन (क्रिमनल) संख्या 2745 व 2755/2002 सुंदर भाई अम्बालाल देसाई बनाम गुजरात राज्य व सीएम मुदालियर बनाम गुजरात राज्य आल इंडिया रिपोर्टर 2003 सुप्रीम कोर्ट 638 के आदेश के क्रम में चलाये गये वाहनों के निस्तारण अभियान “आॅपरेशन क्लीन” के अंतर्गत की गयी कार्यवाही का विवरण दिया गया है।