पीएम मोदी की गैरहाजिरी पर बोले खरगे सामने बैठकर सुनना अहम

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि – वही अंतिम फैसला लेने की ताकत रखते हैं। इसके साथ ही विपक्षी पार्टी ने पूछा कि तीन स्तर की सुरक्षा होने के बावजूद ऐसी गंभीर चूक कैसे हुई? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरहाजिरी का मुद्दा उठाया, लेकिन साथ ही यह भी साफ किया कि आतंकवाद से निपटने के लिए जो भी कदम सरकार उठाएगी, उसमें पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इस दौरान खरगे ने कहा कि हमले की सभी ने एक सुर में निंदा की और कहा कि यह समय एकजुट होकर देश को मजबूती से जवाब देने का है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष ने बैठक में यह सवाल भी उठाया कि तीन स्तर की सुरक्षा होने के बावजूद ऐसी गंभीर चूक कैसे हुई, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। खरगे ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि अगर इतनी बड़ी संख्या में लोग बैसरण जा रहे थे, तो पुलिस को जानकारी होनी चाहिए थी। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हम सबने मिलकर कहा कि देशहित में सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, हम उसके साथ हैं। हमें एकजुट रहकर देश को यह संदेश देना है कि पूरा भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।’