जन औषधि दिवस पर एक कदम मातृशक्ति की ओर कार्यक्रम, महिलाओं को किया गया सम्मानित

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत ह्यजन औषधि दिवस पखवाड़े के अंतर्गत कौशांबी स्थित जयपुरिया मार्केट में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर एक कदम मातृशक्ति की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और सरकार द्वारा चलाई जा रही सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की पहल को सराहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद कुसुम गोयल, पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल, डॉ. प्रीति वर्मा और जन औषधि केंद्र के प्रबंधक सुरेश मित्तल मौजूद रहे। पार्षद कुसुम गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सस्ती दवाइयों और सुलभ इलाज की योजना की सराहना की और इसे आम जनता के लिए बेहद लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित कर रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने महिला नेतृत्व के उदाहरण देते हुए इसे सशक्तिकरण का प्रमाण बताया। इस मौके पर जन औषधि केंद्र की ओर से महिलाओं को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में जयपुरिया एनक्लेव सोसायटी के अध्यक्ष के.एल. सचदेवा, समाजसेवी एस.आर. सिंह, रेनू मल्होत्रा, विमला भट्ट, अनीता खंडेलवाल, पवित्रा रेनू नेगी और नीलम रावत सहित कई गणमान्य नागरिक और महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और सस्ती दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जागरूक किया गया।