ग्रापए के पूर्व जिलाध्यक्ष का पुराने सहपाठियों ने मनाया जन्मदिवस

वेलकम इंडिया
मिजार्मुराद(वाराणसी)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ का गुरुवार को ‘कालेज फ्रेंड्स ग्रुप’ की ओर मेंहदीगंज स्थित गजीबो रेस्टोरेंट में धूमधाम से जन्मदिवस समारोह मनाया गया। जनता इंटर कालेज (खोचवां) में वर्ष 1995 में शिक्षा ग्रहण के दौरान सहपाठी रहे दर्जनों पुराने मित्र व शुभचिंतक देरशाम रिंगरोड किनारे जुटे।केक कटा मस्ती हुई और लतीफ व्यंजनों का लुत्फ उठाया।पुरानी यादें ताजा होने के साथ ही ठहाके लगे।पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ को वाट्सएप, फोन व फेसबुक पर काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक जनप्रतिनिधियों व शुभचिंतकों ने बधाई संदेश दिया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह उर्फ अखंड प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शुभम सिंह व जान्हवी सिंह उपस्थित रही। जन्मदिवस समारोह में भाजपा नेता विनय सिंह ‘हिटलर’, स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह गौतम, डा.एम.मुस्तफा, बीड़ीएसपी पीजी कालेज के प्रबंधक राजीव गौतम, सीताराम हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डा.शैलेन्द्र चतुवेर्दी (अनिल), तहसील बार एसो.के पूर्व महामंत्री नंदकिशोर पटेल, सेवानिवृत्त फौजी डीके उर्फ प्रदीप सिंह व संजय मौर्या, लक्ष्मी सेवा सदन के प्रबंधक डा.चंद्रशेखर मौर्या, योगेश सिंह, डा.आशुतोष उपाध्याय, दीनदयाल विश्वकर्मा (आर्टिटेक), दिनेश सिंह (बल्ली), कामेश मिश्रा, राजन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ‘पिन्टू’, सौरभ इंटरप्राइजेज (खजुरी) के सभाजीत यादव, अभिषेक त्रिपाठी (पत्रकार), राकेश सिंह, जितेंद्र द्विवेदी समेत अन्य साथी उपस्थित रहे।