
वेलकम इंडिया
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय व एस0ओ0जी0 प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय के नेतृत्व में उ0नि0 राजेश कुमार दूबे, उ0नि0 अशोक कुमार दूबे, हे0का0 नुरुद्दीन खाँ, हे0का0 अनिल कुमार,का रंजन कुमार का0 बलराम व एस0ओ0जी0 टीम प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय, हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश कुमार मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम कुमार, का0 अरूण कुमार हलवाई, का0 विवेक मिश्रा द्वारा कार्यवाही करते हुए रविवार को हत्या की घटना का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 नफर अभियुक्तगण रवि प्रकाश उर्फ रोहित पुत्र स्व0 बसन्त लाल निवासी बैरमपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद, हरिकेश सिंह पुत्र मान सिंह निवासी कटाई थाना कोतवाली खलीलाबाद को भुवरिया- पायलपार रोड़, धमैचा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। दिनाँक 16.02.2025 को वादी श्री हरिश्चन्द्र पुत्र शिवदास निवासी बैरमपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरा पुत्र अमन ई- रिक्शा चलाता है। प्रार्थी का ग्राम के ओम प्रकाश, जय प्रकाश, श्याम, रोहित (रवि) पुत्रगण स्व० बसंत लाल से जमीनी विवाद है। दिनांक 10.02.2025 को मेरी पत्नी उक्त सम्बंध में कचहरी खलीलाबाद गयी थी,मेरा पुत्र अपनी माता को लाने के लिये कचहरी गया था तथा अपनी माता को लेकर तितौवा खलीलाबाद पर आकर उनको आगे गाड़ी में बैठाकर घर जाने के लिऐ भेज दिया । मेरा पुत्र कस्बा खलीलाबाद में उक्त ई- रिक्शा चलाने लगा तथा रात हो जाने पर मेरा पुत्र घर नही आया तब हम परिवार के लोग उसको खोजने लगे,उसका पता न चलने पर दिनांक 11.02.2025 को हम लोग थाना कोतवाली खलीलाबाद पर गुमशुदगी लिखाया गया । मेरे पुत्र का ईरिक्शा घोरही ग्राम के पास लवारिस हालत में मिला है। मुझे आशंका है कि ग्राम के उक्तरोक्त द्वारा मेरे पुत्र का अपहरण कर कही छिपा दिया गया है । उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0स0 137/2025 धारा 140(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था । दिनांक 23.03.2025 को थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत इंद्रजीत पुत्र राजमन ग्राम मैन्सिर जो वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हैं, उन्होंने सूचना दिया कि ग्राम मैन्सिर में तामा खास पुलिया से नौरंगिया पुलिया के बीच नहर में पानी के किनारे उत्तर तरफ 01 अज्ञात शव पुरूष का पड़ा है, जो बिल्कुल सड़ गया है कमर से नीचे का हिस्सा अलग कंकाल रूप में पडा है । शव के कपड़े देखकर मृतक के पिता द्वारा शव की पहचान की गयी ।