नोएडा साइबर क्राइम पुलिस नेइन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वालेचार लोगों को किया गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश में नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरμतार किया है। ये ठग वॉट्सएप ग्रुप में लोगों को जोड़कर इंवेस्टमेंट पर हायर प्रॉफिट का लालच देकर ठगी कर रहे थे. आरोपियों ने एक पीड़ित से 26 लाख 11 हजार रुपए तक ठगे थे। पुलिस ने पीड़ित के 6 लाख 34 हजार 831 रुपए फ्रीज कराकर उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी । डीसीपी साइबर क्राइम नोएडा प्रीति यादव के अनुसार, ठगों ने वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए पीड़ित को जोड़कर पहले मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। ऐसे में मुनाफा मिलने के बाद पीड़ित ने और पैसे निवेश किए। धीरे-धीरे ठगों ने 26 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को एपीके फाइल भेजकर उसके फोन का एक्सेस हासिल कर लिया था और साइबर अपराध को अंजाम दिया। नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने कुलदीप गिरी, शादाब हुसैन, साहिल, और खुशी मोहम्मद को जलवायु विहार स्टेडियम रोड से गिरμतार किया.पुलिस ने पीड़ित के 6 लाख 34 हजार 831 रुपए फ्रीज कराकर उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।