कोई भी गौवंश निराश्रित ना रहें, हर गौवंश को बेहतर सुविधा व चारा उपलब्ध कराया जाएं: मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में पशुपालन, शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग से सम्बंधित नवाचार की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे मछली पालन, तालाब आवंटन सहित अन्य सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए मछली पालन हेतु लोगों में जागरूकता लाएं और उन्हें मछली पालन सम्बंधित आधुनिक जानकारी भी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान करें। शिक्षा विभाग से सम्बंधित मध्यान्ह भोजन के सम्बंध में कहा कि बच्चों को शुद्ध, ताजा और पोष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए ”कीचन गार्डन” की व्यवस्था की जाएं, इसकी पृष्ठभूमि तैयार करते हुए आगामी कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जाएं। उन्होने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि कोई भी गौवंश निराश्रित ना रहें, हर गौवंश को बेहतर सुविधा व चारा उपलब्ध कराया जाएं। नेपियर घास भी उगाई जाये, जिससे गौवंशों को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त हो सके। गौवंशों गोद दिया जायें जिससे उनकी और अधिक अच्छी देखभाल हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नवाचार की बैठक का का मुख्य उद्देश्य नए विचारों को उत्पन्न करना, उत्पादों या सेवाओं को बेहतर बनाना, या पूरी तरह से नए समाधानों की तलाश करना होता है। इन बैठकों में, टीमें नए विचारों को साझा करने, समस्या-समाधान के लिए नए तरीके खोजने, और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए विचार करते हुए कार्य करती हैं। अत: हर विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्र में और बेहतर तरीके से कार्य करने हेतु अपने सुझाव दे सकते हैं। बैठक में डीएसटीओ, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, एनजीओ के सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।