शहर-राज्य

नटराज आर्ट ने किया 170 वें इवेंट का शानदार आयोजन

वेलकम इंडिया

नई दिल्ली। विवेक जैन।नई दिल्ली के पश्चिम विहार मेपल गोल्ड रेडिसन ब्लू होटल में नटराज आर्ट और बेटियां फाउंडेशन ने मिलकर 170 वें इवेंट का शानदार आयोजन किया। कार्यक्रम में संजय कुमार आईपीएस आॅफिसर डीजीपी रैंक ने चीफ गेस्ट व डॉ नीरज कुमार गुप्ता प्रोड्यूसर एक्टर ने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर मेकअप कंपटीशन, मॉडल कांटेस्ट, सिंगिंग कंपटीशन व ग्रेट इंडियन अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिद्धेश जाधव इंटरनेशनल जूरी मिस स्नेहा शालू मेकओवर मीनाक्षी खन्ना सुवर्णलता मुम्बई सुचित्रा कौल प्राची कांगड़ा जूरी रहे। कार्यक्रम में शालू मेकओवर राधा भाटी एवं नीरज सिंह अज्जू मेकओवर ने लाइव मेकअप सेमिनार दिया। मेकअप कंपटीशन में नेहा गुप्ता प्रथम छवि मेकओवर ने द्धितीय व मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडलिंग कंपटीशन की मिसेज कैटेगरी में जस्मीन विनर रही, ममता शर्मा फर्स्ट रनर अप व मीनल सिंह फौजदार सेकेंड रनर अप रही। मिस कैटेगरी की विनर खुशी रही, विभा फर्स्ट रनर अप व शेरोंन सेकेंड रनरअप रही। किड्स कैटेगरी में विधि चेतन जलगांव महाराष्ट्र विरन रहे, खुशी फर्स्ट रनरअप रही। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को माला, पटका पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। नटराज क्लब के अध्यक्ष लक्की कश्यप ने दिन-रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शशिकांत गुप्ता अवध सत्तू मुकेश जैन सागर सिंह प्रांजल जैन बेटियां फाउंडेशन प्रियंका चौहान छवि मेकओवर की प्रशंसा की और बताया कि अगला इवेंट अगले महीने आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में आनंद डॉन एवं पवन गेरा एंकर व सौरभ फैशन डिजाइनर अरहान कुरैशी व इमरान राजपूत शो कोरियोग्राफ रहे। इस अवसर पर इंटरनेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, शशि नागर डांस कोरियोग्राफर मुख्य संरक्षक लायन गुलफाम व लायन राजकुमार शर्मा, मीडिया से मुकेश भोगल समाचार निर्देश राजेश चौहान डीडी न्यूज तरुण निवेश आपकी सेहत मैगजीन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button