जाट सभा चांदपुर द्वारा किया गया मासिक बैठक का आयोजन

वेलकम इंडिया
जाट सभा चांदपुर द्वारा चौधरी अतुल राठी के निवास स्थान नूरपुर रोड चांदपुर निकट जीएसटी आॅफिस चांदपुर में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जाट सभा के सभी सम्मानित सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।और समाज के युवाओं में नशे की बढ़ती कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए जाट सभा चांदपुर के अध्यक्ष चौधरी नरेश सिंह लांबा ने अपने संबोधन में जाट समाज की एकता एवं एक दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया। वही मास्टर राजपाल सिंह ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज के कल्याणकारी कार्य में लगाना चाहिए। और जो अनेक प्रकार की बुराइयों से दूर रहकर समाज और देश की प्रगति के लिए आगे बढ़कर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। जिससे जाट समाज के लिए एक उन्नति का कारण हो सकता है। और दहेज .प्रथा को हमें जड़ से मिटाने का संकल्प लेना होगा। कपिल तोमर ने कहा कि बिरादरी के लोगों ने लगभग हर क्षेत्र में सफलता के मुकाम कायम किए हैं । और जो जाट मूवी रिलीज हो रही है उसे भी सभी जाट भाइयों से देखने का अनुरोध किया गया। चौधरी वीरेंद्र सिंह पाहुली वालों ने अपने संबोधन में कहा कि जाट समाज हमेशा से अन्य समाज के लिए मार्गदर्शन का कार्य करता रहा है। एवं युवाओं को कौशल विकास पर ध्यान देना चाहिए। जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके। और युवा वर्ग विकास के नए द्वार खोलने में मदद कर सके। जिससे देश और प्रदेश का विकास होने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकेगा। जाट समाज के सम्मानित सदस्य चौधरी मनजीत सिंह, चौधरी यशवीर सिंह, चौधरी रविंदर सिंह, योगेंद्र सिंह पाहुली वाले, चौधरी विपिन कुमार एडवोकेट, डॉ द्रगेश तोमर, डॉ भूपेंद्र चौधरी, महेंद्र सिंह वकील, डॉ परमजीत सिंह अमित कुमार ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र सिंह ट्रांसपोर्ट वाले और संचालन संजीव चौधरी मेडिकल वाले ने किया और जाट सभा चांदपुर के सभी सम्मानित सदस्यों का सहयोग रहा ।