शहर-राज्य

शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई संपन्न

वेलकम इंडिया

संतकबीरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय गंगैचा में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में अकादमिक बिंदुओं एवं प्रस्तुतीकरण करने सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान नोडल शिक्षक आशीष कुमार गौतम ने कहा कि शिक्षा में नए नवाचार को सम्मिलित कर छात्रों को गुणवत्तापरख शिक्षा दें। उन्होंने शिक्षकों से विचार विमर्श करते हुए शैक्षिक उन्नयन को आगे कैसे बढ़ाये तथा विभिन्न समस्याओं को हल करने का सुझाव दिया। बैठक में न्याय पंचायत की बेस्ट प्रैक्टिस की शेरिंग,अकादमिक बिंदुओं पर चर्चा एवं प्रस्तुतीकरण, निपुण बनाने हेतु पांच पॉइंट टूल किट का प्रयोग करने व निपुण तालिका अध्ययतन करने सहित दीक्षा एप का रेगुलर प्रयोग करने यूट्यूब वीडियो पर प्रिंट रिच मटैरियल के प्रयोग, कक्षा में टीएलएम का प्रयोग करने आदि बिंदुओ पर विधिवत चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षक संकुल व प्रधानाध्यापक मुख्तार आलम ने बैठक में आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिक्षक संकुल सुहेल अहमद, हिमांशु पाण्डेय, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुमताज आलम सिद्दीकी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button