झांसी के नारायण बाग में तोप के गोले मिलने से मचा हड़कंप

वेलकम इंडिया
झांसी! कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायण बाग के समीप लक्ष्मी ताल पर चल रही सफाई के दौरान दो गोले मिले। जिससे वहां हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पार्षद ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर बीडीएस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम पार्षद राहुल कुशवाह आज सुबह सफाई कर्मियों से नारायण बाग स्थित लक्ष्मी ताल की सफाई करवा रहे थे। समय करीब ग्यारह बजे अचानक सफाई के दौरान दो तोप के गोले मिले। दोनों गोले बारूद से भरे बताए जा रहे है। पार्षद राहुल कुशवाह ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जांच पड़ताल शुरू करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। इधर बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की जा रही है। बीडीएस टीम को सूचना दे दी गई है। टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।