विकास कार्यों का विधायक डॉ मंजू शिवाच ने फीता काटकर उद्घाटन किया

वेलकम इंडिया
मोदीनगर, (अनिल वशिष्ठ)। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुकीमपुर और नगर पंचायत फरीदनागर में विकास कार्यों का विधायक डॉ मंजू शिवाच ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य किए जाने हैं उनमें ग्राम मुकीमपुर में “त्वरित आर्थिक विकास योजना” के अंतर्गत स्वीकृत सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी लम्बाई :- 503 मीटर,लागत 37.19 लाख, ग्राम मुकीमपुर में विधायक निधि द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बराबर में नाली निर्माण कार्य का उदघाटन किया। जिसका लागत मूल्य लगभग 1.38 लाख रुपये है। नगर पंचायत फरीदनगर में विधायक निधि द्वारा जोया संपर्क मार्ग से शमशान तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य जिसकी लागत मूल्य 6.00 लाख रुपये है।नगर पंचायत फरीदनगर मैं एन.एम. सेंटर से सतवीर के खेत की तरफ इंटरलॉकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य े जिसकी लागत मूल्य 9.68 लाख रुपए है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डॉ करणवीर सिंह, रोहित तोमर मंडल अध्यक्ष, रामकुमार, पुनीत, रोहित, संजय, दिनेश, नीरज तेवतिया आदि उपस्थित रहे ।