विधायक डॉ मंजू शिवाच ने प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

वेलकम इंडिया
मोदीनगर।उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उत्कर्ष के 8 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक भोजपुर मे आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा विधायक डॉ मंजू सिवाच ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रदेश चहुमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। डॉ मंजू शिवाचा ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से अब तक प्रदेश विकास की गति पकड़ रहा है प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होने के कारण औद्योगिक क्रांति आई है,साथ ही महिलाए और बेटियां अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है। प्रदेश में भय वातावरण समाप्त हुआ है। प्रदेश में सभी वर्ग के लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के विकास की तरफ भी सरकार ध्यान दे रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहे हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे रही है। प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे गए हैं। सरकार गरीबों को जहां एक और सरकार राशन उपलब्ध करा रही है साथ ही उनका आवास की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिससे किसान खुशहाली की ओर आगे बढ़ रहा है। विधायक डॉ मंजू शिवाच ने मोदीनगर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण / भोजपुर में उत्तरने चढ़ने के लिए कट का निर्माण कराया गया । हापुड़ रोड राज चौपले रेलवे क्रासिंग पर (आर ओ बी ) का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। गोविन्दपुरी में अक्षयपात्र किचन का निर्माण कार्य । मोदीनगर हापुड़ रोड पर नगर पालिका काम्प्लेक्स में जीएसटी आॅफिस का निर्माण कार्य प्रस्तावित है ।नगर पंचायत निवाड़ी में जीडीए के 528 μलैट का निर्माण कराया गया, जल्द ही आवंटित किये जायगे । मेरठ डासना एक्सप्रेस वे पर ग्राम चुड़ियाला में उतार चढ़ाव के लिए कट प्रस्तावित है । ग्राम सारा में एक डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया गया । रैपिड रेल की सेवाएं जनता को समर्पित हुई । मोदीनगर रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यकरण । सीकरी महामाया मन्दिर में एक हॉल का निर्माण कार्य एवं वट वृक्ष को राष्ट्रीय धरोहर की घोषणा । नगर पालिका का विस्तारिकरण कराया गया। जिसमे ग्राम बेगमाबाद, बूदाना, बिसोखर, कादराबाद, सीकरी खुर्द, सीकरी कला एवं गदाना । मोदीनगर के ग्राम ईशापुर में आॅक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य । मोदीनगर में सिचाई विभाग द्वारा 20 पुल/पुलियाओं का निर्माण कराया गया।ुहापुड़ रोड का दोहरीकरण कराया जाना प्रस्तावित है । नगर पंचायत पतला में बच्चों को रेस लगने के लिए एक ट्रैक बनवाया जा रहा है तथा हॉल का सौन्दर्यकरण एवं उपकरण भी उपलब्ध कराये जा रहे है । सिखेड़ा रोड नाले को स्मार्ट ड्रेनेज योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार को भेज दिया गया है साथ ही गदाना का नाला भी मजबूती से दिया गया है। सब्जी मण्डी के सौन्दर्यकरण का प्रस्ताव डायरेक्टर तक चला गया है। नाला निर्माण के उपरान्त कार्य शुरू करा दिया जायगा । मोदीनगर तहसील में एक अन्य निबंधन कार्यालय तहसील परिसर में ही बनाया जाना प्रस्तावित है। यूपी एस आई डी ए द्वारा निवाड़ी क्षेत्र का समुचित विकास तथाजीडीए द्वारा भोजपुर ब्लॉक में इंडस्ट्रीज व हाउसिंग प्रस्तावित है ।मोदीनगर बस अड्डे का सौन्दर्यकरण कराया गया । प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष चैन पाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह आदि मौजूद रहे।