राज्य मंत्री, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उधमशीलता विभाग एवं हापुड़ प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल

वेलकम इंडिया/राजेंद्र सिंह
हापुड़ जनपद हापुड़ के द्वारा मनोहर रिजेंसी गढ़ रोड हापुड़ में सुरक्षा, सुशासन व नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर किया शुभारंभ यूपी के उपयोगी 8 वर्ष रिपोर्ट कार्ड एवं उत्कर्ष के 8 वर्ष नामक पुस्तिका का किया गया विमोचन: प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल जनपद में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिए गए स्मार्टफोन एवं चलित चक्र योजना के अंतर्गत मशीन का वितरण किया गया: कपिल देव अग्रवाल प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनोहर रीजेंसी गढ़ रोड हापुड़ में तीन दिवसीय प्रदर्शनी से लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कराया जा रहा अवगत प्रशासन हापुड़ द्वारा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनोहर रीजेंसी गढ़ रोड हापुड में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उधमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश /प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर किया शुभारंभ। इसके उपरांत मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। अवलोकन के उपरांत मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा प्रत्येक प्रदर्शनी स्टॉल पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी अवलोकन के उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में *यूपी के उपयोगी 8 वर्ष रिपोर्ट कार्ड एवं उत्कर्ष के 8 वर्ष* नामक पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर स्कूली बच्चों एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भेजी गई सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहां की प्रदेश सरकार ने अपने 8 वर्ष सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति को लेकर सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का वातावरण प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराया जा रहा है उन्होंने प्रत्येक घर में गैस सिलेंडर, विद्युत कनेक्शन, हर घर जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था, मातृत्व जननी योजना के तहत लाभान्वित तथा महिलाओं की गोद भराई रसम इत्यादि अन्य सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही है।