6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बूथ स्तर पर रहेंगे प्रवासी

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद।भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस को लेकर गाजियाबाद में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में एक कार्यकारी बैठक का आयोजन कवि नगर रामलीला मैदान स्थित जानकी सभागार में किया गया। बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में महानगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है। इसी ऐतिहासिक पड़ाव के बीच 6 अप्रैल 2025 को भाजपा का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर, कार्यालयों और घरों पर भाजपा का ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही मिठाइयां वितरित कर स्थापना दिवस की खुशियां साझा की जाएंगी। सभी कार्यकतार्ओं को अपने लगाए गए ध्वज के साथ #ु्नस्र८५्रह्य२्र३इँं१ं३ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थापना दिवस के बाद 7 से 12 अप्रैल 2025 तक गांव चलो अभियान के तहत मंडल अध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी कार्यकर्ता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि गांव और शहर के वार्डों में प्रवासी बनकर रहेंगे।