अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय कांसुलेट पर हमला, कर्मचारी घायल

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के जलालाबाद के बंद हो चुके भारतीय कांसुलेट में एक स्थानीय अफगान कर्मी हमले में घायल हो गया है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि वह इस मामले में अफगानी प्रशासन के संपर्क में हैं। उन्हें इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट का भी इंतजार है। बताया जाता है कि स्थानीय अफगानी कर्मचारी को बंद कांसुलेट की देखरेख के लिए वहां तैनात किए गया है और उस पर जानबूझकर हमला किया गया। लेकिन इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली
है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि जलालाबाद स्थित भारतीय कांसुलेट के वर्ष 2020 से बंद होने के बावजूद जून, 2022 से भारतीय तकनीकी टीम काबुल में भारतीय दूतावास में स्थित है। भारतीय दूतावास की यह टीम मानवीय सहायता से लेकर अन्य हालात से निपटने के लिए वहां पर सक्रिय है। भारत ने अफगान दवा उपयोगकर्ता आबादी, विशेषकर महिलाओं के कल्याण के लिए सहायता प्रदान करने के लिए अफगानिस्तान में ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) के साथ भी साझेदारी की है।