पुलिस अधीक्षक ने 30 दिवसीय प्रशिक्षण पा रहे छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

वेलकम इंडिया
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरियशल लर्निंग प्रोग्राम के तहत डीटीयू के सभागार कक्ष में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । समापन कार्यक्रम में एसपीईएल के तहत प्रशिक्षण पा रहे छात्रछात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, निरीक्षक मुकेश बाबू आदि अधिकारीकर्मचारीगण, एवं विभिन्न स्कूलकालेज से आये शिक्षक, छात्रछात्रायें उपस्थित रहे । छात्र-छात्राओं को 30 दिवसीय प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त सभी छात्रछात्राओं द्वारा परीक्षा उतीर्ण की गई । जिनको प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा एसपीईएल परीक्षा एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट में अव्वल आने वाले पांच- पांच छात्रों को पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा प्रशस्ति पत्र, चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किये अनुभवों को साझा किया गया । इस कार्यक्रम का एक प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को पुलिस के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में अवगत कराना है। पुलिस की औपनिवेशिक काल से जुड़ी नकारात्मक छवि को बदलने और उसे समाज में एक सहयोगी और जिम्मेदार भूमिका के रूप में स्थापित करने के लिए यह पहल की गई है। युवा वर्ग और पुलिस के बीच एक बेहतर समझ विकसित होगी। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को पुलिसिंग के जटिल कार्यों की व्यावहारिक जानकारी देगा, बल्कि उन्हें समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के प्रयासों में भी प्रेरित करेगा।