बैंक के द्वारा की गई गरीब वर्ग के बच्चों को सामग्री वितरित

वेलकम इंडिया
कांधला। खंड विकास क्षेत्र के गांव गंगेरू के पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रेरणा से गरीब दलित वर्ग के बच्चों को निशुल्क सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक बदन सिंह और बैंक स्टाफ द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्प वंदन कर किया गया। कार्यक्रम में कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गढीश्याम से नव प्रवेशी गरीब वर्ग के बच्चे सम्मिलित हुए। शाखा प्रबंधक बदन सिंह ने बताया की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मुख्य संदेश यही है कि शिक्षित बनो क्योंकि उन्नति का रास्ता शिक्षा के अलावा कुछ और नहीं है। एक सशक्त समाज की स्थापना के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है तभी सामाजिक न्याय और समानता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर सभी बच्चों को स्कूली शूज और वर्ष भर के लिए अध्ययन सामग्री कॉपी पैन आदि की किट वितरित की गई ।