मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन पर कई सड़क मार्ग बंद रहे, जाम से कई घंटे जनता रही हलकान

गाजियाबाद। गाजियाबाद बुधवार प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ नेहरूनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में संघ और भाजपा की समन्वय बैठक में भाग लेने आये। वे लखनऊ?से यहां हिंडन एयरपोर्ट हेलीकाप्टर से पहुंचे और मुख्यमंत्री का काफिला हिंडन से कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग?से नेहरूनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल करीब ग्यारह बजे पहुंचा। मुख्यमंत्री के काफिले के कारण यातायात पुलिस ने कई?मार्गो को बंद कर दिया था और इन सड़क मार्गो?से चलने वाले यातायात का मार्ग?परिवर्तित करने से महानगर की कई सड़कों पर भंयकर जाम लग गया। गर्मी व जाम के कारण लोग सड़को पर त्राहिमाम त्राहिमाम करते नजर आये।? मुख्यमंत्री का महानगर आगमन पर गाजियाबाद की जनता को जहां कई घंटे तक जाम की स्थिति को झेलना पड़ा, वहां मुख्यमंत्री के हिंडन एयरपोर्ट से लेकर सरस्वती शिशु मंदिर के आसपास की दुकानों को भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा का हवाला देते हुए?बंद करवा दिया गया था। बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला बुधवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हिंडन एयर पोर्ट से राजनगर एक्सटेंशन के रास्ते हापुड़ चुंगी होते हुए होली चाईल्ड चौराहे से काफिले को निकाला गया और बैठक समाप्त होने के बाद इसी मार्ग से उन्हें वापस हिंडन एयरपोर्ट पहुंचाया गया। इस कारण मेरठ रोड, हापुड़ रोड, अम्बेड़कर रोड़, होली चाइल्ड चौराह आदि पर जाम की स्थिति बनी रही।?मुख्यमंत्री की महानगर में आगमन से शहर के कई?रूट पर भयंकर जाम को झेलना पड़ा।?मुख्यमंत्री का काफिला हिंडन से कार्यक्रम स्थल पर बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पहुंचा। काफिला निकलने के दौरान रास्ते बंद कर दिए गए। जिससे लोगों को अपनी-अपनी मंजिल पर जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों को मुख्य मार्गों की बजाए वैकल्पिक रास्तों से निकलना पड़ा। दोपहर में मुख्यमंत्री के वापस लौटने के दौरान तेज धूप में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से चले जाने बाद भी काफी देर तक किसी को कोई?अपडेट जानकारी नहीं देने से मुख्यमंत्री के आगमन व वासपी रूट को बंद ही रखा गया। जिससे लोगों को कड़ी धूप में परेशान होना पड़ा। जाम व लोगों की परेशानी को देखते हुए करीब पौन घंटे बाद रास्तों को खोला गया और इसके बाद?भी यातायात सामान्य होने में काफी समय लग गया।? इस सप्ताह के अंत में मुख्यमंत्री फिर आ सकते हैं। इसलिए गाजियाबाद वासियों को चेतावनी दी जाती है कि वे फिर से भंयकरजाम झेलने के लिए?तैयार रहें।