भाषा को मुद्दा बनाना तमिलनाडु सीएम का राजनीतिक हथकंडा

नई दिल्ली। पांच दशक से अधिक पुराने हिंदी विरोध को तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आईना दिखाया है। अमित शाह ने स्टालिन के हिंदी विरोध को सिर्फ राजनीतिक हथकंडा होने का संकेत देते हुए कहा कि मातृभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई को हरी झंडी देने के बावजूद स्टालिन ने तमिलनाडु में इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया है। उन्होंने स्टालिन को जल्द से जल्द मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई तमिल भाषा में शुरू करने की चुनौती दी। चेन्नई में सीआइएसएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में अमित शाह ने स्टालिन की दक्षिण भारत और उत्तर भारत के बीच विभेद पैदा करने की कोशिशों का पदार्फाश करते हुए साफ किया कि तमिल भाषा, संस्कृति और परंपराएं भारतीय संस्कृति का अनमोल गहना हैं और पूरा देश इसे स्वीकार करता है। तमिलनाडु ने भारतीय संस्कृति को हर क्षेत्र में मजबूत किया है उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने भारतीय संस्कृति को हर क्षेत्र में मजबूत किया है, फिर चाहे यह प्रशासनिक सुधार हों, आध्यात्मिक ऊंचाई हासिल करना हो, शिक्षा हो या देश की एकता व अखंडता हो। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तमिल सहित सभी भारतीय भाषाओं को संरक्षित और विकसित करने के साथ ही उन्हें रोजगार का जरिया भी बनाने की कोशिश कर रही है। अमित शाह ने कहा कि तमिल में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने से मातृभाषा के रूप में तमिल न सिर्फ मजबूत होगी, बल्कि तमिल माध्यम से शिक्षित होने वाले छात्रों को करियर में आगे बढ़ने का समान अवसर भी मिलेगा। तमिल सहित सभी भारतीय भाषाओं को संरक्षित करने के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्ध तमिल सहित सभी भारतीय भाषाओं को संरक्षित करने के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए शाह ने कहा कि केंद्रीय अ?र्द्धसैनिक बलों (सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी और एसएसबी) की भर्ती परीक्षाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भारतीय भाषाओं में कराने भी फैसला किया है। अब सिर्फ तमिल जानने वाले युवा भी केंद्रीय अ?र्द्धसैनिक बलों की भर्ती परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं। जबकि पहले ये भर्ती परीक्षाएं सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में होती थी और तमिल जानने वाला युवा इनमें हिस्सा ही नहीं ले पाता था। तमिलनाडु के तक्कोलम में स्थित सीआइएसएफ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का नाम चोल वंश के राजा राजादित्य चोल के नाम पर रखने की घोषणा कर अमित शाह ने साफ कर दिया कि मोदी सरकार तमिल भूमि पर पराक्रम और बलिदान की गाथाएं लिखने वाले ऐतिहासिक महापुरुषों का सम्मान करना नहीं भूलती। उन्होंने चोल साम्राज्य की महान परंपराओं को आगे बढ़ाने वाले राजादित्य चोल के नाम पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के नामकरण को गौरव की बात बताया।