धूमधाम से निकाली महादेव की शोभायात्रा

वेलकम इंडिया
मथुरा/छाता। शिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में महादेव की शोभायात्रा निकाली गई। जो प्राचीन रत्नेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, शेरगढ़ रोड, रेलवे स्टेशन रोड, गोवर्धन चौराहा, डाक बंगला, पुरानी तहसील मैन बाजार होती हुई रत्नेश्वर महादेव पर समापन हुई। जिसमें नंदी पर सवार होकर सभी नगर वासियों को बाबा भोलेनाथ पार्वती जी के साथ दर्शन दिए। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए बृज पीठाधीश्वर कृष्णानंद भट्ट जी महाराज द्वारा भगवान शिव पार्वती आरती की गई। शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ विभिन्न प्रकार की भोले नाथ के भूत प्रेत अघोरी के रूप में झांकियां भी शामिल हुई। मंदिर सेवायत गौरव अविरल शास्त्री ने बताया प्रात काल बाबा रत्नेश्वर महादेव का पंचामृत विशेष सामग्री व महाकुंभ के जल से रुद्राभिषेक किया गया। ततपश्चात शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकली जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष भक्त जन सम्मिलित हुए कई स्थानों पर यात्रा पर पुष्प वर्ष कर स्वागत किया गया। उपस्थित जनों में महेंद्र सोनी, धमेंद्र कुमार,भगवान दास गुप्ता, विष्णु गुप्ता, शुभम वार्ष्णेय, गगन वार्ष्णेय, मुकेश जादौन, पवन सोनी, निखिल वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता, वार्ष्णेय गुप्ता, टोनी गुप्ता, चेतन कृष्ण, सौरभ शर्मा आदि सैकड़ों भक्त रहे।