ग़ाज़ियाबाद

उधार दी हुई रकम को स्वयं लूटने वाले 2 बदमाशोंको लोनी बॉर्डर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद । गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने बीते कुछ दिन पहले हुई लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से 39 हजार, एक मोटरसाइकिल और चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। एसीपी अंकुर विहार अजय ने बताया लोनी बॉर्डर क्षेत्र के रहने वाले जसवीर द्वारा अपने साथ लूट की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस छानबीन में लग गई थी पुलिस ने सीसीटीवी और मैनुअल सर्विलांस के आधार पर पूरी घटनाक्रम का खुलासा किया। लोनी बॉर्डर प्रभारी कृष्ण कुमार और उनकी टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार बीती 21 तारीख में जसवीर नाम के व्यक्ति द्वारा अपने साथ 1 लाख 37 हजार की लूट की सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी थी दरअसल जसवीर के ससुराल के रहने वाले इखलास से पैसों का लेनदेन था इखलास ठेकेदारी का काम करता है, इखलास ने ही जसवीर को पैसे उधार दिए थे और उसके बाद अपने साथियों से उसे लूटने की योजना बनाते हुए रास्ते में उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया जिसे सभी ने आपस में बांट लिया पुलिस ने मामले में इकलास और शादाब नाम के दो आरोपियों को गिरμतार किया है जबकि इनका तीसरा साथी अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है जिसे शादाब ने कुछ समय पहले थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के पास से चोरी किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button