शराब ठेके के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-1 में मैक्स अस्पताल और सन वैली स्कूल, मॉडर्न स्कूल, फादर एंजल स्कूल एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल के नजदीक रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खोले जाने के प्रस्ताव के विरोध में क्षेत्रीय जनता ने जमकर प्रदर्शन किया। गुरुवार को पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं और स्थानीय निवासियों ने इस फैसले के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की और स्पष्ट किया कि वे यहां किसी भी कीमत पर ठेका नहीं खुलने देंगे। पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने बताया कि इस विषय को लेकर कल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधानसभा के विधायक श्री सुनील शर्मा से मुलाकात की जाएगी, ताकि इस प्रस्ताव को तुरंत रद्द कराया जा सके। साथ ही, इस विषय में आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। विरोध प्रदर्शन में शामिल बड़ी संख्या में महिलाओं और सामाजिक कार्यकतार्ओं ने कहा कि स्कूलों और अस्पतालों के पास शराब का ठेका खोला जाना समाज के लिए घातक साबित होगा। इससे बच्चों और स्थानीय निवासियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा और शांति व्यवस्था भी प्रभावित होगी। इस प्रदर्शन में समाजसेवी सुभाष शर्मा, डॉ. राजकुमार, घनश्याम गुप्ता, दिनेश लाखेड़ा, नुकुल गुप्ता, लक्ष्मीकांत, अशोक वर्मा, डॉ. नमित वार्ष्णेय, मोहन दास, अर्चना, सपना, लीला, गीता, परवीन, आरुषि, रूपाली, रमा, पार्वती, कुसुम, पूनम रस्तोगी, नीलम, सोनिया, सविता वर्मा, अमरा देवी, रेखा समेत सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और शराब के ठेके के खिलाफ आवाज बुलंद की। स्थानीय जनता ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि यह ठेका बंद नहीं किया गया, तो प्रदर्शन और आंदोलन तेज किया जाएगा।