ग़ाज़ियाबाद

विशेष शिविर में छात्राओं के लिए जीवन कौशल प्रशिक्षण आयोजित

वेलकम इंडिया

मोदीनगर।गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का द्वितीय दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा एवं चारों इकाइयों की कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा आरंभ किया गया। शिविर को दो सत्रों में विभाजित किया गया। प्रथम सत्र में एन सी आर टी सी द्वारा सुगम -सशक्त परियोजना के अंतर्गत छात्राओं के लिए जीवन कौशल प्रशिक्षण आयोजित कराया गया जिसमें प्रमुख व्याख्याता सयमा सूद ने छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान एवं चुनौतियों का सामना करना सिखाया गया। छात्राओं के हित में डिजिटल साक्षरता का व्याख्यान डॉ शिखा त्यागी, वरिष्ठ शिक्षिका कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट, द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि संचार प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करके आॅनलाइन उपलब्ध जानकारी का लाभ उठा सकते हैं। वर्तमान समय में चल रहे पर्यावरणीय मुद्दा सतत विकास के लक्ष्यों जैसे भुखमरी को समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा इत्यादि पर जागरूकता बढ़ाई गई। पर्यावरणीय मुद्दों की श्रृंखला में जल संरक्षण पर चर्चा की गई जिसमें यह बताया गया कि जल हमारे जीवन का एक अहम तत्व है जिसे हमें सुरक्षित करना जरूरी है । प्रथम सत्र के अंत में उत्तर प्रदेश के लोक संगीत विषय पर चर्चा करके छात्राओं को लोक संगीत में शामिल कर रंगारंग माहौल बनाया गया। शिविर के दूसरे सत्र में स्वयं सेविकाओं की क्ले निर्मित कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किये जैसे टेडी बेयर, बास्केट, गणेश, पेड़ इत्यादि । इसी श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए छात्राओं को रिसाइकल और वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में समझाया गया जिसका मकसद लैंडफिल में जाने वाले कचरे की मात्रा कम करना होता है। अंत में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता पर विचारधारा व्यक्त करते हुए महिलाओं महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र करने की आवश्यकता है जिससे लैंगिक असमानता कम होती है । दोनों सत्रों का संचालन चारों इकाइयों की कार्यक्रम अधिकारी डॉ आकांक्षा सारस्वत इकाई -ए,शालू देवी इकाई – बी, राखी शर्मा इकाई -सी एवं सुश्री ऐश्वर्या बहुगुणा इकाई -डी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। स्वयं सेविकाओं द्वारा सत्र का समापन राष्ट्रगान कर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button