बांदीपोरा में हमले की फिराक में था लश्कर: आतंकी संगठन के चार मददगार गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद… यह था प्लान

श्रीनगर। बांदीपोरा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने कनिपोरा नायदखाई में संयुक्त नाके पर दो संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर इनके पास से दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए। वहीं, सदुनारा अजस में नाके के दौरान दो अन्य संदिग्धों को दबोचा गया है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार आतंकी मददगारों (ओवरग्राउंड वर्कर) को गिरμतार किया गया है। इनके पास से हैंड ग्रेनेड,कारतूस व मैगजीन बरामद हुआ है। ये आतंकी मददगार सुरक्षाबलों और गैर स्थानीय नागरिकों पर हमला करने की फिराक में थे। अधिकारियों के अनुसार, बांदीपोरा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने कनिपोरा नायदखाई में संयुक्त नाके पर दो संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर इनके पास से दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए। इनकी पहचान मोहम्मद रफीक खांडे निवासी वटलपीरा मोहल्ला और मुख्तार अहमद डार निवासी बानपोरा के रूप में हुई। वहीं, सुरक्षाबलों ने सदुनारा अजस में नाके के दौरान दो अन्य संदिग्धों को दबोचा। इनके कब्जे से एक चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए।