शिक्षा

शाहजहांपुर में अत्याधुनिक सुविधा युक्त किडजी प्ले स्कूल का उद्घाटन

वेलकम इंडिया

मेरठ। कस्बा शाहजहांपुर स्थित राजधानी नर्सरी के पास खेल खेल में पढ़ाई के विकल्प के रूप में किडजी प्ले स्कूल का शुभारंभ किया गया। स्कूल का उदघाटन चेयरमैन वसी उर्र रहमान व तबारक उल्ला खान तथा थाना किठौर पुलिस स्टॉफ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि किडजी क्लस्टर हेड प्रताप चौहान तथा एकेडमिक मैनेजर सपना तेवतिया रही। सम्मानित अतिथि चेयरमैन वसी उर्र रहमानडॉक्टर युसूफ खानडॉक्टर अनिल मोरल मास्टर महेंद्र उर्फ गुड्डूव तबारक उल्ला खान अतहर खान तथा ताहिर खानरहें। प्रोग्राम का संचालन महरे आलम खान ने किया सभा को संबोधित करते हुए महरे आलम खान ने बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए मेंटल हेल्थ टिप्स और फिटनेस फामूर्ला साझा किये श्री खान ने कहा कि छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का मजबूत होना जरूरी है किडजी क्लस्टर हेड प्रताप चौहान ने सभा को संबोधित कर कहा कि किडजी प्ले स्कूल एक कांसेप्ट है बच्चों का बेस अच्छा होगा तभी वह अच्छा करेंगे छोटे-छोटे बच्चों को खेल-खेल में किताबी शिक्षा देना किडजी स्कूल का उद्देश्य होता है। पूर्व चेयरपर्सन पति तबाराकुल्लाह खान ने संबोधित करते हुए कहा कि किडजी प्ले स्कूल कस्बे के बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाकर उनके अच्छे भविष्य की नीव मजबूत करने की अपील की। पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत शाहजहांपुर सिकंदर बख्त खान ने अभिभावकों को अपने संबोधन में बताया कि जब हमारे क्षेत्र में प्ले स्कूल की सुविधा नहीं थी तब में आपने बेटे को सभी काम छोड़कर 30 किलोमीटर दूर मेरठ शिक्षा ग्रहण कराने लेकर जाता था आज हमारा सौभाग्य है कि किडजी प्ले स्कूल की हमे सौगात मिली है जिसका हमें बरसो से इंतजार था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button