शिक्षा

दयावती स्कूल में हुआ किड्स कार्निवल का आयोजन, बच्चों ने जमकर मचाया धमाल

वेलकम इंडिया

मोदीनगर। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल मोदीनगर की प्राइमरी विग में किडस कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़?चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए नृत्य, बेस्ट ड्रेस, कला- पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। कार्निवल में बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह की राइडस और भाँति- भाँति के व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाए गए। जिसका बच्चों व पेरेंट्स ने जमकर लुत्फ उठाया और साथ- साथ राइडस व झूलों का आनंद लिया। कार्यक्रम में बच्चों व उनके माता-पिता की खुशी देखने लायक थी। इस अवसर पर आर० के० तायल, सदस्य विद्यालय समिति ने उपस्थित होकर विद्यालय के बच्चों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ. एन पी सिंह, डॉ. गुरमीत गुप्ता (उपप्रधानाचार्या), डॉ. रश्मि तेवतिया (जूनियर विंग इंचार्ज) व श्रीमारी रिया बघतार मैग (प्राइमरी विंग इंचार्ज) की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रधानाचार्य ने अपने उद्?बोधन में बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ व कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम की एंकरिंग कीर्ति गुप्ता व आयुषी अग्रवाल के द्वारा की गई नया कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं की जज श्रीमती मीना अग्रवाल, हेमन जयसवाल, सोनिया कौशिक व निशा दलाल रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिताओं में नृत्य में मायशा व मीरा चौधरी ने व बेस्ट ड्रेस में आयरा खुराना और अतिक्ष सिंह ने तथा कला प्रतियोगिता में अवयुक्त व मयंक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button