शहर-राज्य

खत्री सभा ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

वेलकम इंडिया

वरिष्ठ पत्रकार राजेश कोछड़ मोगा -13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन जब बड़ी संख्या में लोग अपने नेताओं के नेतृत्व में ब्रिटिश हुकूमत की दमनकारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, तब जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने देश की आजादी के राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के लिए निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें सैकड़ों बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए। देश के लिए मर मिटने वाले जलियांवाला बाग के शहीदों के 106वें शहीदी दिवस पर खत्री सभा मोगा ने आज खत्री भवन में सभा के चेयरमैन विजय धीर एडवोकेट व अध्यक्ष डॉ. एमएल जैदका के नेतृत्व में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर इन शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जलियांवाला बाग के शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा के चेयरमैन विजय धीर एडवोकेट एवं अध्यक्ष डॉ. एम एल जैदका तथा जिला अध्यक्ष नरोत्तम पुरी ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों का बहुत बड़ा योगदान है तथा देश की आजादी के लिए पंजाबियों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। इनमें जिला अध्यक्ष नरोत्तम पुरी, पूर्व तहसीलदार जसवंत दानी, भजन प्रकाश वर्मा, प्रदीप भंडारी, डॉ. महेंद्र पाल सभ्रवाल, ब्रांड एंबेसडर राकेश सितारा, डॉ. जसबीर सिंह सहगल, डॉ. जतिंदर खुल्लर, मनोज जयसवाल, राकेश जयसवाल, विजय पुरी, सुशील सियाल, विकास चोपड़ा, संजीव कौड़ा जीएसटी, निशी राकेश विज आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button